ज्योतिष-धर्म

ताज नगर ईमामबाड़ा से निकलकर शहर के विभिन्न चौंक-चौराहों से होते हुए करबला तालाब तक जायेगी

मोहर्रम के अवसर पर बुधवार 17 जुलाई 2024 को मुस्लिम समुदाय द्वारा अन्जुम-ए-अलमदारे हुसैनी इरानी जमात राजातालाब पण्डरी रायपुर द्वारा दोपहर 02 बजे इमामबाड़ा राजातालाब से मोहर्रम जुलूस निकाला जायेगा जो पंडरी बस स्टैण्ड खालसा स्कूल से शास्त्री चौंक से मरहीमाता चौक, मौदहापारा थाना के सामने से होकर, एम.जी. रोड होते हुए आमापारा चौक से जी.ई. रोड होकर करबला तालाब तक जायेगी।

*CHHATTISGARH की राजधानी में कानून वेवस्था हुई ढप, लगातार हो रहे अपराध से लोगो में आक्रोश*

 

इस दौरान उपरोक्त मार्ग में रैली पहुंचने के 100 मीटर पहले चौंक (क्रासिंग) पर यातायात को डायवर्ट किया जायेगा। अतः असुविधा से बचने के लिए वाहन चालक उपरोक्त मार्ग के अतिरिक्त निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गो का उपयोग कर सकते है।

*नगर सरकार जनता के बीच जाकर सुन रही समस्यायें, महापौर चौपाल सराहनीय कदम – किरण देव*

नगर सरकार जनता के बीच जाकर सुन रही समस्यायें, महापौर चौपाल सराहनीय कदम – किरण देव

 

वैकल्पिक मार्ग:-
01. शास्त्री चौंक से जी.ई. रोड होकर टाटीबंध की ओर जाने वाले वाहन चालक शास्त्री चौंक से महिला थाना चौंक-बुढ़ापारा बिजली आफिस चौक से बुढ़ातालाब मार्ग होकर पुरानी बस्ती से लाखे नगर से आश्रम तिराहा होकर आवागमन कर सकते है। इसी प्रकार टाटीबंध की ओर से शास्त्री चौक की ओर आने वाले वाहन चालक इसी मार्ग से होकर आवागमन कर सकते है।

02. शास्त्री चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन चालक एक्सप्रेस वे एवं केनाल लिंकिंग रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकते है एवं रेलवे स्टेशन से होकर जी.ई. रोड, कालीबाड़ी की ओर आने वाले वाहन चालक इसी मार्ग से होकर आवागमन कर सकते है।

मोहर्रम जुलूस के दौरान रैली पहुंचने से 100 मीटर पहले रोड को डायवर्ट कर दिया जायेगा एवं रैली छूटने के 100 मीटर पश्चात रोड को खोला जायेगा। अतः वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए उपरोक्त वैकल्पिक मार्गो का उपयोग कर सकते है।

*बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार का चरित्र शुतुरमुर्ग वाला – दीपक बैज*

बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार का चरित्र शुतुरमुर्ग वाला – दीपक बैज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button