सेजेस बेरला में वार्षिकोत्सव का आयोजन
बेमेतरा । स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में वार्षिकोत्सव “ऊर्जा” 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बेमेतरा दीपेश साहू एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि अवधेश चंदेल जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा एवं प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा जगदीश धृतलहरे उपस्थित थे | कार्यक्रम की शुरुवात माँ वाग्देवी की अर्चना वंदन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समाज को अपनी संस्कृति परम्परा, आध्यात्मिकता तथा आधुनिकता सभी को समाहित करते हुए बहुत सुन्दर नृत्य, गीत एवं नाटक की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए खूब उत्साहवर्धन किया। नगर के विभिन्न पदाधिकारीगण, वरिष्ठ पालकगण, जनप्रतिनिधिगण एवं पत्रकारगणों ने भी इस कार्यक्रम का आनंद लिया |
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य अर्चना ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के विकास व निर्माण कार्य हेतु विधायक को मांग पत्र भी सौंपा।