बालोद। जिले के राजहरा थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने व सट्टा पट्टी लिखने वाले 03 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 63 पौवा देशी प्लेन शराब सहित सट्टा पट्टी का नगदी रकम जप्त किया है।
सुशील नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक डॉ० चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में अवैध जुआ सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा मे थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा टाउन में अवैध शराब बिकी करने व सट्टा पट्टी लिखने 03 आरोपियों के विरुध्द कार्यवाही किया गया जिसमें- आरोपी अजय कुमार सोनी पिता स्व० लक्ष्मण प्रसाद सोनी उम्र 50 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 12 चिखलाकसा थाना राजहरा को घटना स्थल वार्ड क्रमांक 20 रेल्वे क्रासिंग राजहरा के पास अधिक मात्रा में शराब रखकर विक्री करते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक सफेद नीला रंग के नायलोन थैला में रखे 15 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 2.700 बल्क लीटर कीमती 1200 रूपये तथा शराब बिकी का नगदी रकम 500 रूपये जुमला कीमती 1700 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।आरोपी विक्रम सेन पिता हुमन सेन उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 19 सुभाष चौक राजहरा थाना राजरहा जिला बालोद को घटना स्थल वार्ड क्रमांक 20 खिलावन साहू के घर के बाजू गली में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी पर्ची, नगदी रकम 2150 रूप्ये एवं एक नग डाट पेन जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया। 03. आरोपी योगेश पटेल पिता बिहारी लाल पटेल उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम अरीघ छोटे पारा थाना चारामा
जिला कांकेर को घटना स्थल कुसुमकसा-बालोद मार्ग कुसुमकसा बिजली आफिस के पास अवैध शराब बिक्री हेतु अधिक मात्रा में शराब रखे पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक सफेद काला रंग के थैला में रखे 48 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 8.640 बल्क लीटर कीमती 3840 रूपये को जप्त आरोपी कर आरोपी के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।