अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अलग-अलग राज्य के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 करोड ओवर ब्रिज, अंडरपास का शिलान्यास उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया
बालोद।सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अलग-अलग राज्य के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 करोड ओवर ब्रिज, अंडरपास का शिलान्यास उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। दल्लीराजहरा के रेलवे स्टेशन में 8 करोड़ के कार्य का भूमिपूजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जगदलपुर तक नई रेल लाइन बिछा कर पिछड़े क्षेत्र को एक बहुत बड़ी सौगात दी हैं। जिसमें अब यात्री गाड़ी भी दौड़ रही है। इससे आदिवासी अंचल के लोग ट्रेन का लाभ लेकर बड़े शहरों से जुड़ रहे हैं।
आगामी दिनों जल्द ही दोहरी रेल लाइन का कार्य भी आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि दल्लीराजहरा के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए रावघाट से माल लाकर दल्ली राजहरा में प्रोसेसिंग की प्रक्रिया की जाएगी ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि भिलाई में ऐसे भी रॉ मटेरियल रखने के लिए जगह नहीं है। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष भिखी मसिया, उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम, संतोष देवांगन, पार्षद रुखसाना बेगम, मुस्ताक अहमद,स्टेशन मास्टर आर्य व एडवर्ड स्टीफन सहित रेलवे के
अधिकारी उपस्थित थे।डेम साइड को पर्यटन स्थल बनाने का प्रस्ताव भेजेंगे उन्होंने बीएसपी से झरन मंदिर के समीप स्थित डेम साइड जलाशय को पर्यटन स्थल बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की बात कही।क्षेत्र में हवाई पट्टी नहीं होने से हवाई जहाज में सफर करने का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए बनाकर प्रस्ताव सरकार के पास भेजने का बात कही। इसके पूर्व स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस वर्चुअल कार्यक्रम में बीएसपी की मुख्य महाप्रबंधक आरबी गहरवार, नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, भाजपा के जिला अध्यक्ष पवन साहू, मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, देवलाल ठाकुर, सौरभ लूनिया, प्रमोद जैन, यज्ञदत्त शर्मा, कृष्णकांत पवार समेत अन्य लोग मौजूद थे।