छत्तीसगढ़

बालोद नगर पालिका द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह नया बस स्टैंड में राहगीरों के लिए एक रुपये में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की पहल फ्लाप हो गई

बालोद नगर पालिका द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह नया बस स्टैंड में राहगीरों के लिए एक रुपये में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की पहल फ्लाप हो गई

बालोद- बालोद नगर पालिका द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह नया बस स्टैंड में राहगीरों के लिए एक रुपये में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की पहल फ्लाप हो गई। पिछले कई महीनों से बंद पड़ी वाटर एटीएम मशीनें अब शोपीस बन कर रह गई हैं। जबकि लाखों रुपये खर्च करके वाटर एटीएम मशीनें लगाई गईं ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके । मशीनें बंद होने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा।अब वाटर एटीएम विज्ञापन स्थल बन गया हैं। गला तर करने के लिए लोगों को बाजार से बोतल का पानी लेना पड़ रहा है। नगर में पांच वर्ष पहले लाखो रूपये की लागत से नया बस सेटेंड में वाटर एटीएम लगाया गया। इस योजना में लोगों को 1 रुपए में पांच लीटर पानी उपलब्ध कराया जाना था। वाटर एटीएम बस स्टेंड में इसलिए लगाया गया, जहां पर सबसे ज्यादा लोगों की आवाजाही रहती है, ताकि लोगों को सस्ती दर पर आरओ का शुद्ध पानी मिल जाए।

लोगो के लिए सपना बनकर रह गया
वाटर एटीएम

शहीद वीरनारायण सिंह नया बस स्टैंड में लोगों की सुविधा के लिए नगर पालिका द्वारा वाटर एटीएम लगाई गई थी , ताकि लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना न पड़े, लेकिन कुछ माह चलने के बाद वाटर एटीएम बंद हैं। निगम प्रशासन द्वारा एक रुपये में एक लीटर स्वच्छ पेयजल देने का वादा किया था । लेकिन यह लोगों के लिए सपना रह गया। गर्मी को देखते हुए पालिका द्वारा पांच वर्ष पहले नया बस स्टैंड क्षेत्र में वाटर एटीमए लगाई गई थी। एक रुपये में एक लीटर स्वच्छ जल देने का वादा किया गया था। अब लोगों को बाजार से बोतलबंद पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। इससे लोगों को नगर प्रशासन की कार्यप्रणानी पर सवाल उठाने लगे हैं। तो ऐसे में लोगों को पानी की इस तरह की सस्ती सुविधा कैसे मिलेगी यह समझ से परे है।पालिका द्वारा लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी वाटर एटीएम का संचालन नहीं कर पाने पर कई सवाल उठ रहे हैं। पालिका ने वाटर एटीएम लगाने पानी की तरह पैसा बहाया है। इसके बाद भी लोगों को एक रुपये में शुद्ध आरओ पानी नहीं मिल पा रहा है। वहीं दूसरी ओर नल के पानी से लोगों की प्यास बूझा रहा है।

विज्ञापन का आ रहा काम वाटरएटीएम

पालिका ने तामझाम के साथ नया बस स्टैंड में वाटर एटीएम लगाया था। वाटर एटीएम लगाने लाखों रुपये खर्च किए गए। यहीं नहीं मेंटेनेंस के नाम पर भी लाखें रुपये फूंक गए। इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। वाटर एटीएम में तकनीकी खराबी आने के बाद अफसर इसे मेंटनेंस कराने के बजाय मुंह फेर लिए। यहीं कारण है कि अब वाटर एटीएम विज्ञापन स्थल बन गया है। वाटर एटीएम के सामने हिस्से में टाकीज मालिक पिक्चर के प्रचार-प्रसार वाले पाम्पलेट व स्टीकर चिपके हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Optimized by Optimole