छत्तीसगढ़

पशु तस्करी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कार्रवाई के बाद भी तस्कर बेधडक़ मवेशियों को अवैध तरीके से परिवहन कर रहे

जाहिद खाना…….बालोद। जिले में पशु तस्करी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कार्रवाई के बाद भी तस्कर बेधडक़ मवेशियों को अवैध तरीके से परिवहन कर रहे हैं। शनिवार की रात को अर्जुन्दा पुलिस ने पशु तस्करी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

*युवा कांग्रेस ने बड़े हुए बिजली बिल एवं स्मार्ट मीटर को लेकर किया आंदोलन,बिजली ऑफिस के सामने जलाया बिजली बिल*

युवा कांग्रेस ने बड़े हुए बिजली बिल एवं स्मार्ट मीटर को लेकर किया आंदोलन,बिजली ऑफिस के सामने जलाया बिजली बिल

जिनके कब्जे से 32 मवेशियों को मुक्त कराया गया। पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात्रि गस्त के दौरान पुलिस की टीम को गुण्डरदेही से कमरौद होते हुए अर्जुंदा की ओर टाटा आईचर क्र. MH 49 AT-4280 में कुछ व्यक्तियों के द्वारा ट्रक में मवेशियों को भरकर कत्लखाना लेकर दिगर राज्य महाराष्ट्र लेकर जा रहे है, कि सूचना पर पुलिस की टीम कारगिल चौक पहुंचकर गवाहो को धारा 179 बीएनएसएस का नोटिस देकर रेड कार्यवाही पर अर्जुंदा कारगिल चौक के पास घेराबंदी किये, जहां मुखबीर के बताये अनुसार टाटा आईचर वाहन क्रमांक MH 49 AT 4280 को रोककर ड्राइवर सीट में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम शेख समद पिता शेख जमीर, उम्र 42 वर्ष, साकिन नागपुर, टेकानाका दुर्गा माता मंदिर व मक्का मंजिस्द के पास थाना पांच पौली, जिला नागपुर महाराष्ट्र व हेल्फर सीट में बैठे व्यक्ति अपना नाम. वाहिद खान कुरैशी पिता नसरूद्वीन कुरैशी, उम्र 21 साल, साकिन मिस्प्री थाना चिचगढ़, जिला गोदिया, महाराष्ट्र, 03. गंगाराम परंदे पिता हीरालाल उम्र 35 साल, मिस्प्री वार्ड क्र0 02 थाना चिचगढ़, जिला गोदिया, महाराष्ट्र,का रहने वाला बताये , जो मवेशीयों को वाहन में भरकर नागपुर महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे, जिसके संयुक्त कब्जे से 12 नग लाल रंग का बछडा, 13 नग सफेद रंग का बछडा, 03 नग काला रंग का बछडा, 02 नग सफेद रंग का गाय, 02 नग लाल रंग की बछिया, कुल 32 नग मवेशिया जिसे ट्रक में ठुस ठुस कर क्रुरता पूर्वक भरकर बिना चारा पानी व्यवस्था के ट्रक में भरा गया था, 32 नग मवेशियां कीमती 80,000 रूपये मिला व आरोपी चालक शेख समद के कब्जे से वाहन टाटा आईचर क्र. MH 49 AT 4280 कीमती 20,000,00 रूपये , चाबी ,01 नग लावा कंपनी का कीपेड मोबाइल मय सीम कीमती 1500 रूपये व आरोपी गंगाराम परंदे के कब्जे से एक कीपेड जीवो भारत कंपनी का मोबाइल मय सीम कीमती 1500 रूपये, जुमला कीमती 20,83,000 रूपये मिला। बाद मवेशियां को गौशाला संरक्षण में भेजा गया, तीनो आरोपियो को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना अर्जुन्दा उनि मनीष शेण्डे, सउनि विश्वजीत मेश्राम, प्रआर535 विरेन्द्र साहू, आर. 178 दमन वर्मा, आर122 पुरानिक साहू, आर.339 प्रमोद साहू का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

*एक पौधा मां के लिए और पूरा जंगल ‘अब्बा’ के नाम! — जय श्रीराम-जय श्रीराम!!(आलेख : संजय पराते)*

एक पौधा मां के लिए और पूरा जंगल ‘अब्बा’ के नाम! — जय श्रीराम-जय श्रीराम!!(आलेख : संजय पराते)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button