छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के केशकाल घाट में मोड़ क्रमांक 10 में घाट की जर जर स्तिथि के कारण विशाल काय ट्रेलर पलटा
मो. अकरम…….केशकाल। आज दिनांक 04 सितंबर 2024 को केशकाल घाट मोड़ क्रमांक 10 में एक विशाल काय ट्रेलर अशोक लीलैंड जिसमें भारी भरकम लोहा लोड था जो जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था। वह केशकाल घाट मोड़ क्रमांक 10 में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के अंदर आने वाली सड़क के जर जर होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया है मौके की सूचना मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल अपने टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचे और घाट में बन रही जाम की स्तिथि को वन वे करवा कर जाम की स्थिति बनने नहीं दिया।