छत्तीसगढ़

केबीकेएस कोया ब्लड बैंक का 10 हजार यूनिट ब्लड डोनेट होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी में मरीजों को युवा प्रभाग बड़े राजपुर के द्वारा किया गया फल वितरण

मो. अकरम………केशकाल। जिला कोंडागांव ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी के तत्वाधान में आज 11.09.2024 बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी में  कोया ब्लड बैंक के 10,000  यूनिट रक्तदान पूर्ण होने के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग बड़े राजपुर की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी में मरीजों को फल एवं स्वल्पाहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।जिसमें  कोया ब्लड बैंक के जिला प्रभारी संतोष कोयतुर मरकाम, गोंडवाना समाज समन्वय समिति ब्लॉक अध्यक्ष प्रभु केमरो, सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष श्रवण कुमार मरकाम, सर्व आदिवासी समाज की पूर्व सचिव लक्ष्मण मरकाम, गो.सा उपाध्यक्ष दिलीप नेताम, उपखंड कोरगांव अध्यक्ष बुधराम मण्डावी, सर्व आदिवासी समाज के सदस्य सुकलाल वट्टी, गो. सा. पूर्व अध्यक्ष सोपसिंग मरकाम, राजमान शोरी, दलसाय परस्ते सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष बलदेव नेताम, किशोर नेताम प्रभारी कोया बुक बैक, मिथलेश नेताम, सोमनाथ नेताम, विकी चांदेकर सरपंच प्रतिनिधि, ईश्वर मरकाम,मोती नेताम,संतु मरकाम सरपंच प्रतिनिधि बिरपारा, महेंद्र मरकाम, सुनिल मण्डावी, भारत वट्टी,सत्यप्रकाश नेताम, लखु मरकाम, राजेंद्र मरकाम, बिमला नेताम, पूनम नेताम, सरिता मरकाम, मालेश मण्डावी, एवं कोया बुक बैक लाइब्रेरी के सभी छात्रा और स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी स्टाफ आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

केबीकेएस कोया ब्लड बैंक जिला प्रभारी संतोष मरकाम ने बताया कि 2005 से निरंतर इस विंग द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों तथा अन्य राज्यों में इसकी शाखाएं  मानवता की रक्षा के लिए रक्तदान देकर हजारों लोगों का जान बचाने का कार्य कर रहा है। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी इनका शाखा बन गया है।

*संगठन की मजबूती व नवीनता के लिए अधिक से अधिक सदस्य बनाएं : जाम्वाल*

संगठन की मजबूती व नवीनता के लिए अधिक से अधिक सदस्य बनाएं : जाम्वाल

कोया ब्लड ग्रुप बनाने का उद्देश्य

आज हम हर बड़े अस्पतालों के बाहर मरीजों के रिश्तेदारों को ब्लड के लिए इधर-उधर भटकते हुए देखते हैं विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले गरीब परिवारों को , इन मरीजों का शहरों में कोई परिचित के भी नहीं होने से सही समय पर ब्लड की व्यवस्था करना बहुत ही दुष्कर कार्य हो जाता है इससे हर वर्ष हजारों मरीजों की जान चले जाती है इन्ही गंभीर समस्याओं को देखकर सन् 2005 में कांकेर जिले के एक छोटे से गांव कुर्रूटोला से निकला यह विचार कुछ युवा साथियों के सहयोग से कोया ब्लड बैंक की संकल्पना अश्वनी कांगे ,हरिश्चंद कांगे, गौतम कुंजाम के द्वारा  सन् 2005 से शुरू किया गया था इस पुनित उद्देश्य के साथ आज हम सब *हासपेन फुलसिंग मरकाम  के साथ आज इस मुहिम से जुड़ कर सतत् रक्तदान कर रहे हैं सन् 2019 के कोरोना काल के बाद कोया ब्लड बैंक के रक्तदाताओं का डिजिटल डाटा संग्रह कर रहे हैं 2019 से अब तक 10000 से अधिक यूनिट  रक्तदान कर चूके है। *KBKS कोया ब्लड बैंक* का संचालन सन् 2005 से हेल्थ एवं ब्लड डोनर विंग के माध्यम से किया जा रहा है। इस समूह के संचालन में शुरुआती दौर में महज़ 10-15 लोग जुड़े हुए थे किंतु धीरे धीरे समूह का विस्तार हुआ और  यह छत्तीसगढ से बाहर अन्य राज्यों में फैलने लगा। आज दिनांक तक लगभग 8000 से अधिक लोग जुड़े हुये हैं,जिनके माध्यम से प्रत्येक दिन ज़रूरत मंद लोगों को  रक्तदान किया जाता है।कांकेर से सर्वाधिक रक्तदाता हैं इसके साथ ही अन्य जिले बालोद, धमतरी, कोण्डागाँव, सुकमा ,दंतेवाडा,महासमुंद ,बस्तर, गरियाबंद,बलौदाबाज़ार, सरगुज़ा, गोरेला पेंड्रा मरवाही,नारायणपुर के आलावा मध्यप्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र के रक्तदाता  सम्मिलित हैं। 10000 यूनिट रक्तदान करने के उपलक्ष में आज दिनाँक 11.09.2024 को कोण्डागांव जिला के बड़े राजपुर ब्लॉक मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण कार्यक्रम  रखा गया है केबीकेएस ब्लड बैंक के ऊर्जावान साथियों द्वारा हमेशा कोई ना कोई जरूरतमंद को निःशुल्क रक्तदान किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button