छत्तीसगढ़
सोनपुर विश्रामपुरी – लया लयोर गोटूल का निर्माण गांव के सियान और माता जी के मार्गदर्शन से हुआ
मो. अकरम…….. केशकाल। ग्राम सोनपुर टिपारा में सोनपुर टीप पारा के सियान लोग के मार्गदर्शन से ग्राम सोनपुर टिपारा में लया लयोर गोटूल और गोंडी भाषा सीखने के लिए गोटूल का निर्माण किया गया है और नवा खवाई के दिन से गोंडी भाषा सीखने के लिए अपने गांव वालो को शुरू कर रहे हैं और हमारे सोनपुर टीप पारा के श्री हीरालाल मरकाम शिक्षक समाज के नायकुर भी है, नायकूर ने सोनपुर टीप पारा के लिए ब्लैक बोर्ड लया लयोर गोटूल गोंडी भाषा सीखने के लिए हीरा लाल मरकाम शिक्षक ने धान दिया। और हर साल आदिवासी दिवस और नवा खवाई के दिन गोटूल में बूढ़ादेव और शाहिद वीर नारायण सिंह की पूजा की जाती है । हमारे सोनपुर टीप पारा में सभी युवा युवती को समाज के पेन व्यवस्था के बारे में जागरूक हो रहे हैं