ज़ोहेब खान……..रायपुर। कांग्रेस के दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी आकाश शर्मा ने आज महामाया मंदिर वार्ड और महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड में जनसंपर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया। सुबह 9:00 बजे महामाया मंदिर में दर्शन कर आकाश शर्मा ने चुनाव प्रचार की शुरुआत की और गणेश चौक होते हुए आम जनता से मिले। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा भी मौजूद थे।
*एसपी से 5 लाख की उगाही का फर्जीवाड़ा: आबकारी उप निरीक्षक गिरफ्तार, 8 जिलों के एसपी को भेजे थे फर्जी नोटिस*
दोपहर 2:00 बजे से महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड में प्रचार अभियान जारी रखते हुए आकाश शर्मा ने वार्ड के हर गली में जनता से संवाद किया। आकाश शर्मा ने बताया कि जनता का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है और इस बार परिवर्तन की लहर है। उन्होंने कहा कि दक्षिण विधानसभा की जनता एक युवा एवं सक्रिय विधायक को चुनना चाहती है, जबकि भाजपा के प्रत्याशी को निष्क्रिय बताते हुए कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनता दिखाई दे रहा है।