ज़ोहेब खान…….रायपुर। राजपूत समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात कर रायपुर नगर निगम चुनाव में वंदना राजपूत को कांग्रेस पार्टी का महापौर प्रत्याशी बनाने की मांग की। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि वंदना राजपूत अपने समाज सेवा और सक्रियता के कारण जनता के बीच अत्यधिक लोकप्रिय हैं।
समाज के नेताओं ने कहा कि वंदना राजपूत के नेतृत्व में नगर निगम में विकास को नई दिशा दी जा सकती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी उम्मीदवारी से कांग्रेस पार्टी को न केवल मजबूत नेतृत्व मिलेगा, बल्कि चुनाव में जनता का भरोसा भी बढ़ेगा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने समाज के पदाधिकारियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और इस प्रस्ताव पर पार्टी के भीतर चर्चा और विचार करने का आश्वासन दिया।
इस मुलाकात से राजपूत समाज के बीच सकारात्मक संदेश गया है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस पार्टी इस प्रस्ताव पर सकारात्मक कदम उठाएगी।