बालोद के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में सोमवार को दिन-दहाड़े हुई चोरी से मचा हड़कंप
जाहिद खान…..बालोद।कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में सोमवार को दिन-दहाड़े एक सूने मकान का ताला तोड़ अज्ञात चोर नगदी और सोने-चांदी के जेवरात ले उड़ा। परिजनों के घर लौटने पर चोरी का पता चला और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी खुमेश साहू सोमवार को अपने दैनिक कामकाज करने निकल गया था। उनकी पत्नी कामनी
साहू भी रोजगार गारंटी के तहत काम करने के लिए चली गई थी। घर में रहने वाले उनके पिता जी भी खेत देखने गए हुए थे और बच्चा भी स्कूल चला गया था।इसी बीच किसी अज्ञात चोर ने घर में प्रवेश कर उनके घर की आलमारी में रखा करीब 50 हजार नगद तथा सोने-चांदी के जेवरात जिनमें सोने का मंगसूत्र, बाजूबंद, खिनवा सहित विभिन्न सोने-चांदी के आभूषण गायब थे, जो करीब 1.50 लाख से ज्यादा के थे।