क्राइम
ब्रेकिंग ÷ अवैध रेत उत्खनन मामले में कांकेर जिले में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
आदम भाई…….कांकेर। चारामा रेत खदानों में चैनमाउंटेन से नदियों का सीना चीर रहे थे ठेकेदार,,, एसडीएम प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर मौजूद,,, सभी रेत खदानों में मचा हड़कंप,,,भिरौद रेत खदान पर पड़ी रेड,,, तेलगुड़ा, माहुद, मचानदूर समेत सभी खदानों पर चैनमाउंटेन से अवैध तरीके से हो रहा रेत का उत्खनन,,,देर रात भी जारी है उत्खनन,,,,शिकायत के बाद जागा प्रशासन…..लेकिन बड़ा सवाल कांकेर से लगे बालोद जिले में बालोद और डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करीब आधा दर्जन से खदानों पर चैन माउंटेन से खनन जारी…प्रशासन के नाक के नीचे माफियाओं का अवैध खनन का चल रहा खुला खेल…