क्राइम

निजात अभियान के तहत पुरानीबस्ती थाने की कार्यवाही 32 पौवा देसी मदिरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

क्राइम छत्तीसगढ़ न्यूज़……… रायपुर। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन लाल पाटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण मे अपराधो एवं नशे के कारोबारी पर अकुंश लगाने हेतू  व निजात अभियान के तहत् थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब बिक्री करने के लिए रखे आरोपी को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त हुई।

*भाजपा महिला मोर्चा ने फौजी भाइयों को राखी बांधकर खुशहाल जीवन की कामना की*

भाजपा महिला मोर्चा ने फौजी भाइयों को राखी बांधकर खुशहाल जीवन की कामना की

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है किः- दिनांक 18.08.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि बंधवा तालाब सुलभ शौचालय के पास एक व्यक्ति उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष का दुबला बदन, सफेद फूल बांह कमीज,नीला रंग का हाफ चढ़ा पहना है सफेद रंग के प्लास्टिक के थैला में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए रखा हैै। कि सुचना पर तत्काल गवाहो एवं सम्पूर्ण विवेचना कीट के रेड कार्यवाही हेतू बंधवा तालाब सुलभ शौचालय के पास पहूंचा जहां मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया का ब्यक्ति खड़ा मिला पुछताछ करने पर अपना नाम राजा उर्फ़ भक्त राज घोष पिता जोघु गोपाल घोष उम्र 28 वर्ष निवासी जीएस सुपर बाजार के सामने बंधवा पारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला होना बताया तथा तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे से सफेद रंग के प्लास्टिक के थैला में अवैध रूप  32 पौवा देसी मदिरा मसाला कुल 05 लीटर 760 बल्क लीटर कीमती3,520 रुपए रखा पाया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत दिनांक 18.08.2024 को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

*आपदा को अवसर में बदलने की ताकत बालोद जिले की महिलाओं ने दिखाई*

आपदा को अवसर में बदलने की ताकत बालोद जिले की महिलाओं ने दिखाई

अपराध क्रमांक 334/2024 धारा  34(2) आबकारी एक्ट

32 पौवा देसी मदिरा मसाला कुल 5 लीटर 760 बल्क लीटर कीमती 3,520 रूपए जप्त किया

नाम आरोपी

राजा उर्फ़ भक्त राज घोष पिता जोघू गोपाल घोष उम्र 28 वर्ष निवासी जी एस सुपर बाजार के सामने बंधवा पारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Optimized by Optimole