शिक्षा
होनहार अमान ने हाई स्कूल परीक्षा में लाये 75% अंक
ज़ोहेब खान……..रायपुर। बी. पी. पुजारी हाई स्कूल (आत्मानन्द) के छात्र मोहम्मद अमान रज़ा ने बारवीं क्लास में टॉप किया है। छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल 2024 बारवीं क्लास में मोहम्मद अमान रज़ा ने 75% अंक हासिल किया है। मोहम्मद अमान रज़ा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से अमान ने यह मुकाम हासिल किया है। मोहम्मद अमान रज़ा की सफलता पर बी. पी. पुजारी स्कूल के सभी शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है। अमान ने बारवीं क्लास में अपनी सफलता का श्रेय सभी शिक्षकों और परिवार को दिया है।