शिक्षा
सौ. का. कुसुम ताई दाबके स्मृति उच्चतर माध्यमिक शाला का पुनर्मिलन समारोह व शिक्षक सम्मान समारोह
क्राइम छत्तीसगढ़ न्यूज़……. रायपुर। सौ. का. कुसुम ताई दाबके स्मृति उच्चतर माध्यमिक शाला का पुनर्मिलन समारोह व शिक्षक सम्मान समारोह होटल आलनियर में आयोजित हुआ जिसमें 28 वर्ष पूर्व 1996 बैच के शिक्षक – शिक्षिकाओं का सम्मान छात्र छात्राओं द्वारा किया गया।
जिसमें उस समय की शाला प्राचार्या सविता गोवर्धन सहित श्री अखिल खरे, श्री मनीष गोवर्धन, श्री जितेन्द्र सेन, श्रीमती निलिमा शेष, श्रीमती संध्या कोल्हे, श्रीमती कायरकर मैडम, श्रीमती धांडे मैडम, श्रीमती कान्हे मैडम, सहित 1996 बैच के सभी छात्र छात्राएं शामिल हुए। जिसमें प्रमुख रूप से प्रज्जवल भाकरे, मोहम्मद हुसैन, पुरषोत्तम यादव, रविन्द्र हलवाई, नरेन्द्र श्रीवास, प्रमोद साहु, द्रोण चंद्राकर, संदीप खण्डेलवाल आदि लोग मौजूद थे।