मनोरंजन

रिलीज़ से पहले ही इन जगहों पर ऋतिक और दीपिका की फिल्म Fighter पर लगा प्रतिबन्ध

 ‘फाइटर’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। एक तरफ जहां ये फिल्म भारत में 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. वहीं खाड़ी देशों में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. अब सवाल यह उठता है कि उन्होंने भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म पर प्रतिबंध क्यों लगाया है? हमें बताइए।

,
फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर के मुताबिक, ‘फाइटर’ को फिलहाल यूएई को छोड़कर सभी खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है। हालांकि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी मुख्य वजह फिल्म की कहानी है. दरअसल, ‘फाइटर’ उन भारतीय वायुसेना अफसरों के बलिदान और देशभक्ति की कहानी दिखाती है, जिन्होंने श्रीनगर घाटी में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था।

,
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में ‘फाइटर’ के कुल 15,469 शो हैं और इन 15,469 शो के लिए एडवांस बुकिंग के जरिए ‘फाइटर’ के 2,79,367 टिकट बेचे जा चुके हैं। अब फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म पहले दिन करीब 8.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। कृपया ध्यान दें, ये अनुमानित आंकड़े हैं। वास्तविक आंकड़े आज रात तक आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button