आखिर क्या है सर्वाइकल कैंसर जिससे हुई पूमन पांडे की मौत, जानिए बीमारी का कारण और लक्षण, महिलाओं के लिए कितना खतरनाक…
नई दिल्ली : एक्ट्रेस पूनम पांडे की डेथ की खबर इस समय तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुई पूनम की मौत पर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है। ऐसे में पूनम पांडे का आकस्मिक निधन एक रहस्य बन गया है। इस बीच उनके देहांत से जुड़ी खबर सामने आ रही है जो इस रहस्य को और भी गहरा कर रही है। खबर है कि उनकी मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर है। ये एक जानलेवा बीमारी है, जो भारत में महिलाओं के बीच सबसे कॉमन कैंसर में से एक है। जानिए इस बीमारी का कारण और लक्षण-
क्या है ये सर्वाइकल कैंसर –
ब्रेस्ट कैंसर के बाद सर्वाइकल कैंसर दूसरा सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है। ये एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन सही समय पर इलाज मिल जाए तो इससे बचा जा सकता है। ये महिलाओं के निचले यूटरस के हिस्सा में मौजूद सेल्स गर्भाशय ग्रीवा (सर्विक्स) में तेजी से विकसित होता है।
क्या है सर्वाइकल कैंसर का कारण –
सर्वाइकल कैंसर होने का मुख्य कारण ह्यूमन पेपिलोमा वायरस(HPV) होता है। इस वायरस के संक्रमण के कारण सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। माना जाता है कि असुरक्षित यौन संबंध बनाने पर ये फैलता है। इस बीमारी में गर्भाशय ग्रीवा यानी सर्विक्स के सेल्स पर असर होता है। सबसे पहले इसका असर इनर टिशू पर होता है और फिर यह शरीर के अन्य भागों में ये फैल जाता है।
क्या है इसके लक्षण-
शुरुआत में सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों को पहचानना मुश्किल हो सकता है। हालांकि, जब समय के साथ जब बीमारी बढ़ती है तो शरीर के कुछ बदलावों से इसे पहचाना जा सकता है-
– पेशाब में ब्लड आना
– बार-बार पेशाब आनाज, यूरीन पास पर कट्रोल नहीं रहना।
– असामान्य ब्लीडिंग
– सेक्स के दौरान तेज दर्द
– पीठ दर्द या पेल्विक रीजन में दबाव
– पेट में ऐंठन जैसा दर्द
– पीरियड्स के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग
सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचें?
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए रेगुलर स्क्रीनिंग और वैक्सीनेशन कराना चाहिए। एचपीवी वैक्सीनेशन सर्वाइकल कैंसर से बचाने में मददगार साबित हो सकता है। इस कैंसर से बचने के लिए एक ही पार्टनर के साथ सेक्सुअल रिलेशन रखें। इसके अलावा, सेफ सेक्स जरूरी है। जरा से बदलाव दिखने पर अपने गायनेकोलॉजिस्ट से बात करें।