देशव्यापार

प्राइवेट से पब्लिक हुई EV सेक्टर की दिग्गज कंपनी, अब IPO लाने की तैयारी

नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric) बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अब पब्लिक लिमिटेड कंपनी हो गई है। कंपनी ने कॉरपोरेट रिस्ट्रक्चरिंग के जरिए यह बदलाव किया है। किसी भी कंपनी के लिए आईपीओ लाने से पहले जरूरी है कि वो पब्लिक लिमिटेड हो जाए। बता दें, ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ (Ola Electric IPO) लाने की तैयारी में है।

ओला इलेक्ट्रिक का पहले नाम ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड से बदलकर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड हो गया है। मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मार्केट मे 35 प्रतिशत हिस्सा ओला इलेक्ट्रिक के पास है। कंपनी ने हाल ही में 3200 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाया है। कंपनी को फंड देने वाले में एसबीआई भी शामिल है।

कंपनी इस फंड के जरिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बिजनेस को विस्तार देगी। साथ ही तमिलनाडु के कृष्णागिरि में लिथियम सेल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाया जाएगा। यह भारत के पहली लिथियम ऑयन सेल मैन्युफैक्चरिंग सेंटर होगा। इस पूरी क्षमता 100 GWH की होगी। पहले चरण में यह 5 GWH क्षमता की बनाई जाएगी।

मौजूदा समय में ओला इलेक्ट्रिक पोर्टिफोलियो में 5 प्रोडक्ट हैं। जिसका प्राइस रेंज 89,999 रुपये से 1,47,499 रुपये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button