हाथियों के हड़कंप से घबराए ग्राम वासी वन विभाग ने तैनात किया सुरक्षा बल
जाहिद खान………..बालोद।सोमवार को सुबह साढ़े 7 बजे दंतैल हाथी का लोकेशन बालोद परिक्षेत्र के नैकिनकुँवा परिसर में रहा। सुरक्षा के लिहाज से वन विभाग ने ग्राम खल्लारी, कुम्हारपारा, सलईटोला, धोबनी, वनपंडेल, हाथीगोर्रा, टेकाढोर्रा, घोटिया , मड़वापथरा मालगांव, मुल्ले,आमाबाहरा, मुल्लेगुड़ा सहित आसपास गांव के लिए अलर्ट जारी किया है।वन विभाग के अनुसार सुबह से शाम तक फसल हानि की शिकायत नहीं मिली है। अधिकांश समय तक हाथी जंगल में ही विचरण कर रहा है। गांव तरफ नहीं आ रहा है। हालांकि 16 गांव में हाथी कभी भी पहुंच सकता है क्योंकि इन गांवों से 5 से 10 किमी के दायरे में ही हाथी विचरण कर रहा है।सोमवार को सुबह 7 बजे हाथी कक्ष क्रमांक कक्ष RF 69 हर्राठेमा में देखा गया है। वही वन विभाग के कर्मचारी गावो में हाथी के पैरों के निशान को देखकर आसपास के लोगां को अलर्ट करते नजर आए। इसके अलावा रोजाना गांवों में कई बार कोटवार के माध्यम से मुनादी कराकर लोगों को घर में रहने की अपील की जा रही है।