
नीतीश कुमार भारत गठबंधन में अपनी भूमिका को लेकर नाखुश हैं. सीपीएम और पीडीपी के भी गठबंधन छोड़ने की खबर है. कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले इन सभी विवादों पर विराम लगाने की कोशिश कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी ने गुरुवार को नीतीश कुमार से फोन पर बात की. कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच भारत गठबंधन के फैसले को जल्द से जल्द लागू करने की दिशा में काम करने को लेकर बातचीत हुई है. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि बिहार के सीएम को महागठबंधन में अहम जिम्मेदारी मिलेगी. इसके अलावा सीट बंटवारे और संयुक्त कार्यक्रमों के मुद्दे पर भी चर्चा हुई.
विपक्षी भारत गठबंधन की चौथी बैठक नई दिल्ली के अशोका होटल में हुई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने पीएम चेहरे के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार इससे संतुष्ट नहीं हैं. नीतीश ने बार-बार खुद को पीएम पद के दावेदार के तौर पर पेश करने की इच्छा जताई है. खड़गे का नाम लेते हुए ममता ने कहा कि देश को पहला दलित पीएम मिल सकता है.