ज्योतिष-धर्म

रायपुर में 56 फ़ीट झूलेलाल मूर्ति स्थापना हेतु भव्य कलश यात्रा, 251 बहराणा साहेब की शोभायात्रा, कथा व प्रसादी का आयोजन

ज़ोहेब खान………रायपुर। सिंधी समाज के लिए हर्ष, श्रद्धा और गौरव का क्षण — पूज्य सिंधी पंचायत राम के तत्वावधान में 56 फीट ऊँची भगवान झूलेलाल की भव्य मूर्ति स्थापना हेतु कलश यात्रा, झूलेलाल कथा और 251 बहराणा साहेब की शोभायात्रा का ऐतिहासिक आयोजन सम्पन्न हुआ।

 

कार्यक्रम की झलकियाँ

23 अगस्त, शाम 6 बजे — भावपूर्ण कलश यात्रा का शुभारंभ

24 अगस्त, शाम 7 बजे — श्री लाल साईं जी के श्रीमुख से झूलेलाल कथा, कथा पश्चात भोजन प्रसादी

25 अगस्त, शाम 7 बजे — कथा का समापन दिवस, कथा पश्चात भोजन प्रसादी

25 अगस्त, सुबह 10 बजे — 251 बहराणा साहेब की शोभायात्रा 56 फीट मूर्ति स्थल से प्रारंभ होकर केनान रोड, अमलीडीह पियूष कॉलोनी, गेलेक्सी मारुति रेजीडेंसी होते हुए अमलीडीह तालाब में सम्पन्न हुई।

 

लाल साईं जी के आशीर्वाद से शोभायात्रा का शुभारंभ

चक्कर भाटा स्थित लाल साईं जी के पावन आशीर्वाद से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा ने जब राजेंद्र नगर से फुटपार्क चौपाटी का रुख किया, तो श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। फुटपार्क संचालकों ने लाल साईं जी और कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया।

 

गैंगस्टर और अंतरराज्यीय अपराधी मयंक सिंह को छत्तीसगढ़ एटीएस ने झारखंड से गिरफ्तार:

पंचायत का उद्देश्य

पूज्य सिंधी पंचायत राम का उद्देश्य केवल मूर्ति स्थापना तक सीमित नहीं है, बल्कि युवा पीढ़ी को भगवान झूलेलाल जी के जीवन, संघर्ष और आदर्शों से जोड़ना है।

 

भिलाई में ब्लैकमेल कर 4.93 लाख की उगाही करने वाली महिला गिरफ्तार

इस अवसर पर कथा में विस्तारपूर्वक बताया गया कि

भगवान झूलेलाल जी का जन्म कहाँ हुआ

उनके माता-पिता का नाम

हिंदुत्व की रक्षा में उनका योगदान

चालिया साहिब पर्व का महत्व

 

रायपुर में कुत्तों का आतंक – तीन मासूम बच्चे हुए घायल

भक्ति, श्रद्धा और सेवा का संगम

इस पावन आयोजन में सेवा पथ परिवार सहित कई सामाजिक संस्थाओं और समाजसेवकों ने भोजन प्रसादी वितरण में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया।
पूरे आयोजन में सिंधी समाज के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालुओं की भी भारी उपस्थिति रही।
चारों ओर गूंजते रहे —
“जय झूलेलाल!”
“जय हिंगलाज माता!”

 

रायपुर में मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे:उरकुरा से आरएसडी जाने वाली लाइन में हादसा

संक्षेप में आयोजन की विशेषताएँ

56 फीट ऊँची भगवान झूलेलाल मूर्ति स्थापना

251 बहराणा साहेब की शोभायात्रा

तीन दिवसीय झूलेलाल कथा

लाल साईं जी के श्रीमुख से आशीर्वचन

प्रतिदिन भव्य भोजन प्रसादी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button