हादसा
कांकेर बाईबास रोड में एक पुल से टकराया ट्रक, ट्रक का इंजन रोड़ पे एवं ट्रक का बाकी हिस्सा पुल मे जा गिरा

आदम भाई………..कांकेर। कांकेर बाईबास रोड में एक पुल से टकराया ट्रक, ट्रक का इंजन रोड़ पे एवं ट्रक का बाकी हिस्सा पुल मे जा गिरा, मिली जानकारी के अनुसार 26 मई सुबह लगभग 3:30 बजे ट्रेड क्रमांक AP 39 UL 6366 का ड्राइवर T. परमेश्वर पिता T. अप्पाराव उर्म 28 वर्ष निवासी सुनकी (पौरंगी) कोरापुर उड़िसा ने बताया कि ट्रक में विशाखापटनम से कोमला भरकर रायपुर की ओर आ रहा था। गढपिछवाडी बाईपास कांकेर कोविड़ अस्पताल के पास सुबह लगभग 3.30 बजे पहुंचा था, कि रायपुर से जगदलपुर से आ रही बस चालक बस की बीचो-बीचो रोड में चलाते आ रहा था। ड्राइवर ने बस को साइड देने हुते हुवे को पहले बाई ओर काटा लेकिन ट्रक पुल से टकरा गई जिससे ट्रक का पिछला हिस्सा पुल से नीचे गिर गया एवं बाकी इंजन पुल पर राह गया। इस हादसे में ड्राइवर एवं उसके हेल्फर को मामूली चोट आई है।