छत्तीसगढ़
कवर्धा में साधराम यादव की हत्या का हो सी बी आई जांच, अपराधियों को मिले सख्त से सख्त सजा: सर्व यादव समाज

बलौद बाजार। सर्व यादव समाज जिला बलौदा बाजार भाटापारा के जिला अध्यक्ष बसावन यदु, संरक्षक पुहुप राम यदु, परमेश्वर यदु, शहर अध्यक्ष भाटापारा पवनदु कसडोल अध्यक्ष लेखराम यादव, सिमगा अध्यक्ष पुरूषोत्तम यादव, महामंत्री राजकुमार यादव कोषाध्यक्ष हरीश यादव युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लोकेश यादव महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती गीता यादव पलारी विकासखंड के अध्यक्ष मनीराम यादव जिला उपाध्यक्ष गुरदयाल यादव उपाध्यक्ष गिरधारी यादव विजय यादव सुरेश यद प्रदेश मंत्री ने आज विज्ञप्ति जारी कर कहा, कि कवर्धा में साधराम यादव की निर्मम हत्या किया गया है उसका विरोध करते हुए न्यायिक सीबीआई जांच की मांग क जाती है साथ ही साथ परिवार को सहायता के रूप में एक करोड़ की राशि तथा उनके परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिए जाने पर जोर दिया है उक्त आशय के संबंध में सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष रमेश यदु के आह्वान पर आगामी 7 फरवरी दिन बुधवार को 12:00 बजे बलोदा बाजार कलेक्टर को माननीय महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा जाना है अतः बलौदा बाजार जिला के समस्त पदाधिकारी ब्लॉक तथा जिला एवं शहर इकाई पदाधिकारी व सामाजिक प्रमुख अधिक से अधिक संख्या में स्थानीय सर्किट हाउस बलोदा बाजार में इकट्ठा होकर एक साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सोपा जाएगा अतः सभी भाइयों से निवेदन है कि समय का ध्यान रखते हुए जरूर पधारे और सामाजिक एकता का परिचय दें। सर्व यादव समाज के पदाधिकारियों ने आगे कहा यह सिर्फ कवर्धा के साधराम यादव की हत्या नहीं है अपितु संपूर्ण समाज को अपमानित करने की बात है जो व्यक्ति सबसे ज्यादा सीधा-साधा गौशाला में गाय चराने का काम करता था ऐसे व्यक्ति की निर्मम हत्या का हम घोर निंदा करते हैं और शासन से मांग भी करते हैं कि हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए, उक्त कार्यक्रम मे आयोजन प्रभारी मन्नू लाल यादव एवं पुहुप राम यादव को बनाया गया है। उक्त जानकारी कार्यकारी अध्यक्ष बोधन यादव ने दी।