क्राइम

बुजुर्ग महिला से लूट करने वाला आरोपी ज्वाला बैरागी गिरफ्तार 3.50 लाख के जेवर और वाहन बरामद

ज़ोहेब खान……रायपुर। थाना आमानाका क्षेत्र अंतर्गत नंदनवन रोड पर एक बुजुर्ग महिला से हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व थाना आमानाका की संयुक्त टीम ने आरोपी ज्वाला बैरागी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से लूटे गए सोने के कंगन, झुमके तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन समेत कुल 3.50 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया है।

 

घटना का विवरण

दिनांक 27 अप्रैल 2025 को प्रार्थिया दुर्गा दास लालवानी की सास गुरुद्वारे से लौट रही थीं, तभी जीवन ज्योति अस्पताल के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें घर छोड़ने का बहाना कर एक्टिवा में बैठा लिया। आरोपी ने महिला को सुनसान नंदनवन रोड की ओर ले जाकर मारपीट करते हुए उनके दोनों हाथों के कंगन, कान की बालियां और नगदी लूट ली और फरार हो गया।

 

प्रकरण में थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 132/25, धारा 309(6) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया था।

रायपुर जेल में मौत या हत्या? युवक मोहम्मद शादाब की संदिग्ध मौत पर उठे गंभीर सवाल, परिजनों ने लगाए बर्बरता के आरोप

 

पुलिस टीम की कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एएसपी पश्चिम श्री डी.आर. पोर्ते, एएसपी क्राइम श्री संदीप मित्तल, सीएसपी आजाद चौक श्री अमन झा, डीएसपी क्राइम श्री संजय सिंह तथा थाना प्रभारी आमानाका निरीक्षक सुनील दास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान की।

 

सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी ज्वाला बैरागी पिता दीपक बैरागी (उम्र 42 वर्ष), निवासी बीएसयूपी कॉलोनी कैपिटल सिटी फेस-2 थाना विधानसभा, हाल निवासी भिलाई पावर हाउस को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने लूट की घटना स्वीकार कर ली।

“ताजिर-ए-वक्त 2025 सम्मान समारोह: नन्हे रोज़ेदारों और समाज के प्रतिष्ठित व्यापारियों का होगा सम्मान”

 

बरामद मशरूका

आरोपी के कब्जे से लूट के सोने के कंगन, झुमका और एक्टिवा वाहन जब्त किया गया, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 3,50,000 रुपये है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दहला पाकिस्तान: मसूद अजहर का कुनबा तबाह, बोला- काश मैं भी मर जाता!

 

टीम में शामिल अधिकारी

इस कार्रवाई में निरीक्षक सुनील दास, प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, उपेंद्र यादव, महेंद्र राजपूत, म.प्र.आर. बसंती मिश्रा, आर. महिपाल सिंह ठाकुर, विकास शर्मा, किसलय मिश्रा, गौरीशंकर साहू, सउनि रमेश चंद यादव, आर. दीपक पाण्डेय और आशीष शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button