
ज़ोहेब खान……..रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के विरुद्ध सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किए जाने के मामले में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है, जिसमें आकाश शर्मा को “गुंडे” शब्द से संबोधित करते हुए उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया गया है। यह वीडियो “आखिर कौन है ये कांग्रेस प्रत्याशी” शीर्षक के साथ अपलोड किया गया है और भाजपा द्वारा अपने पक्ष में वोट मांगने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
कांग्रेस के विधि विभाग ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मांग की है कि उक्त वीडियो को सोशल मीडिया से तत्काल हटाया जाए और इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। शिकायत में कहा गया है कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद इस तरह के दुष्प्रचार को बढ़ावा देना अनुचित और अवैध है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में डॉ. देवा देवांगन, मिर्जा हफीज बेग, कहकसा दानी, अजय जोशी, सादिक अली, राम सोनकर, और ईश्वर राव शामिल थे।