
अंजुमन कमेटी के प्रदेश कार्यालय में यौम-ए-आज़ादी के मौके पर तिरंगा फ़हराया गया।
आज देशभर में 76वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर एक देशवासी देशभक्ति के रंग में रंगा है इसी कड़ी में अंजुमन कमेटी के सदर गुलाम शकील रिज़वी ने सभी मेम्बर और शहरवासियों को आजादी की 76 वीं सालगिरह की मुबारकबाद दी। ध्वजारोहण पश्चात् बच्चो बड़ो को बधाई के साथ मिठाई बांटी गई।