राजनीति
BJP या कांग्रेस…छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार? सर्वे में खुलासा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनेगी? सी वोटर सर्वे ने इस पर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। इसके लिए लोगों से कई मुद्दों पर राय मांगी गई थी। इनमें से एक सवाल ये भी था कि प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री के तौर पर किसे सबसे ज्यादा पसंद करती है? इसका जवाब भूपेश बघेल हैं। ऐसी और भी कई बातें जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर…
सी वोटर सर्वे ने चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ का पहला ओपिनियन पोल लिया है। इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को 48-54 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, बीजेपी को 35-41 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में शून्य से तीन सीटें जा सकती हैं। इससे साफ है कि छत्तीसगढ़ की जनता मानती है कि इस बार भी कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान है।