
बारनवापारा में विश्व हाथी दिवस पर किया गया विविध आयोजन
“विश्व हाथी दिवस” 12 अगस्त 2023 के मौके पर बारनवापारा अभ्यारण्य में जंगली हाथियों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जनचेतना एवं जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन के साथ कार्यशाला सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री दिनेश मिस्त्री, निर्देशक डाक सेवायें छ.ग. परिमण्डल, श्री बी.एल. जांगड़े, प्रवर अधीक्षक डाक सेवायें, श्री चंदन कुमार, कलेक्टर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, श्री मयंक अग्रवाल वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार श्री आनंद कुदरया अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य एवं बारनवापारा अभ्यारण्य के समस्त स्टाफ, डाक विभाग के स्टाफ, स्थानीय स्कूली बच्चे, रायपुर जिले से आये बच्चे, राज्य के विभिन्न जिलों से आये प्रकृति प्रेमी तथा बलौदाबाजार एवं महासमुन्द जिले के मिडिया प्रतिनिधी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बारनवापारा के स्कूली बच्चों द्वारा हाथी के मास्क पहन रैली निकाला गया एवं गांव का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर्यटक ग्राम” पहूचें । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों के स्वागत पश्चात् अतिथियों द्वारा “विश्व हाथी दिवस पर हाथी मानव द्वंद्व एवं हाथी के व्यवहार के संबंध में अपने-अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि जंगली हाथियों से सुरक्षित दूरी बनायें रखें एवं उनके समीप ना जावें तथा ग्राम में हाथी आने की स्थिति में उन्हे तंग ना करें तथा पूर्व में रहे गरियाबंद वनमण्डल में हाथी की गतिविधियों की निगरानी एवं नियंत्रण को प्रभावी बनाकर हाथी मानव द्वंद्व को कम किया साथ ही बारनवापारा में उपस्थित हाथियों के संबंध में चर्चा की कलेक्टर बलौदाबाजार द्वारा बताया गया किया कि जंगली हाथियों में जेनेटिक मेमोरी होती है परन्तु वर्तमान में विकास कार्यों के कारण हाथी रहवास क्षेत्र कम हुआ है एवं हाथी मानव द्वंद्व की समस्या लगती है, परन्तु हाथी समझदार है, और बताया कि फसल हानि, जनहानि, जनघायल इत्यादि मुआवजा त्वरित गति से प्रदाय करने से ग्रामीणों द्वारा हाथियों को नुकसान नही पहुंचाया जाता एवं बताया कि महुआ, कटहल आदि से भी हाथी गांव में आते है अपने वक्तव्य के दौरान डाक निर्देशक द्वारा उपस्थित बच्चों को हाथी के वैज्ञानिक नाम “एलीफास मैक्सीमस” से अवगत कराते हुए आज के कार्यक्रम को रोचक बनाया। अभिव्यक्ति के कड़ी के बाद रायपुर निवासी श्री गौरव निहलानी एवं श्री राजू वर्मा द्वारा संकलित जंगली हाथियों के फोटो को डाक विभाग से समन्वय स्थापित कर विभाग द्वारा जारी डाक लिफाफा, डाक टिकट एवं पोस्ट कार्ड का विमोचन किया गया। साथ ही साथ पोस्ट कार्ड के माध्यम से बारनवापारा अभ्यारण्य को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी विमोचन उपरांत हर घर झंडा का नारा देते हुये अतिथियों ने बच्चों के साथ तिरंगा लहराकर देशभक्ति का माहौल निर्मित किया। बाद अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर बारनवापारा की यादों से जोड़े रखने का प्रयास किया गया। इसके बाद अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य श्री आनंद कुदरया द्वारा कार्यक्रम समाप्ति किया गया। उक्त कार्यक्रम के बाद उपस्थित अतिथियों, प्रकृति प्रेमियों, मिडिया कर्मीयों को हाथी रहवास एवं प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण भी कराया गया। इस मौके पर ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। ऑनलाइन क्वीज में देश के 07 राज्यों से कुल 108 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी में उपलब्ध था। दिनांक 15 / 08 / 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रतियोगिता के विजेता को घोषित कर
ऑनलाइन सीधे बैंक खातें में पुरस्कार राशि को हस्तांतरित किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन में जीवन लाल साहू परिक्षेत्र अधिकारी कोठारी, सुनील खोब्रागडे परिक्षेत्र अधिकारी बारनवापारा, गोपाल वर्मा परिक्षेत्र सहायक बारनवापारा, गितेश बंजारे, सुर्यप्रकाश जाधव, सत्येंद्र कश्यप, कपूर चंद बरिहा, नेहरू निषाद, मिथलेस ठाकुर, भोला ध्रुव, धनेश्वर ध्रुव पूर्णिमा वर्मा एवं समस्त अभ्यारण्य के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।