शहर में लगातार चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक चोरी की घटनाएं से लोग काफी भयभीत

जाहिद खान……बालोद।शहर में लगातार चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक चोरी की घटनाएं से लोग काफी भयभीत है। खुफिया तरीके से बार-बार चोरी की घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। बीते एक सप्ताह में शहर के एक धर और एक दुकान में चोरों की घटना ने फिर से पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है। अबतक एक भी मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर पायी है। हर बार पुलिस चोरों तक पहुंचने का आश्वासन तो देती है परंतु कुछ ही दिन बीतने के बाद चोरी की नयी घटना सामने आ जा रही है। बालोद शहर के सबसे व्यस्त मार्ग इंदिरा चौक स्थित मधुर होटल में बीते रात चोरी हो गई है बताया गया कि चोरी लगभग साढ़े तीन बजे के करीब हुआ है चोर ने होटल का ताला तोड़कर गल्ले सहित पैसे लेकर फरार हो गया है गल्ले में लगभग 05 हज़ार रुपए थे. होटल के मलिक प्रीत कत्याल ने बताया कि होटल के गल्ले पैसे रखे थे की आज रात अज्ञात चोर द्वारा मेरे होटल में आकर चोरी कर लिया है।
बता दे की अज्ञात चोरों ने 22 व 23 मार्च के दौरान वार्ड 19 बुढ़ापारा में सूने मकान को अपना निशाना बनाया था। अज्ञात चोरों ने शासकीय पशु चिकित्सालय बालोद में पशु चिकित्सक के पद पर पदस्थ ताम्रध्वर देवांगन के घर से चार अलमारियो के लाकर को तोड़कर नगदी रकम सहित लगभग 14 लाख रुपए की चोरी की थी।लेकिन अब तक पुलिस को चोर का सुराग नहीं मिल पाया है।