नगर पंचायत फिंगेश्वर द्वारा “ऑपरेशन सिन्दूर” के तहत रैली का आयोजन
शहीदों को श्रद्धांजलि व जवानों के सम्मान में निकाली गई रैली

नरेश ध्रुव…….फिंगेश्वर। नगर पंचायत फिंगेश्वर द्वारा आज “ऑपरेशन सिन्दूर” के अंतर्गत देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने और वर्तमान में देश सेवा में तैनात सैनिकों के मनोबल को प्रोत्साहित करने हेतु एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नगर पंचायत कार्यालय से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक चौक, पुराने बस स्टैंड होते हुए पुनः कार्यालय भवन पहुंचकर सम्पन्न हुई।
रैली के दौरान देशभक्ति नारों से नगर गूंज उठा।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र धनराज सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष दीपक श्रीवास, पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, पार्षद नरेंद्र रात्रे सहित सभी जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया।
मैथिल ब्राह्मण सभा रायपुर चुनाव: तीनों प्रमुख पदों पर सीधा मुकाबला, 18 मई को मतदान
सभी प्रतिभागियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और सैनिकों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। नगर पंचायत फिंगेश्वर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल सैनिकों के प्रति सम्मान का प्रतीक रहा, बल्कि आम नागरिकों में भी राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने वाला रहा।