छत्तीसगढ़हेल्थ & लाइफ-स्टाइल

*ओम मंडली शिवशक्ति अवतार सेवा संस्थान व वसुधैव कुटुम्बकम फांउडेशन ने तृतीय लिंग समाज के लोगों को किया सम्मानित*

ओम मंडली शिवशक्ति अवतार सेवा संस्थान व वसुधैव कुटुम्बकम फांउडेशन ने तृतीय लिंग समाज के लोगों को किया सम्मानित

 

ओम मंडली शिवशक्ति अवतार सेवा संस्थान व वसुधैव कुटुम्बकम फांउडेशन के द्वारा ओम महामंत्र उच्चारण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ तृतीय लिंग समाज के लोगों को सम्मानित करनें के लिए रखा गया था इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए कई जिलों से लोग आये हुए थे पहली बार ऐसा हुआ कि किसी संस्था के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम रखा गया था कही न कही ओम मंडली की मुख्य प्रशासिका आदरणीय देवकी मैया के सानिध्य में यह कार्यक्रम सफल रहा शुरू से ही संस्था की पहल रही है कि हर वर्ग के लोग चाहे वो कोई भी वर्ग का हो ,कोई भी जाति,धर्म, लिंग का हो उनको मानसिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से ऊपर उठाने व उनके जीवन में सुख शांति के लिए निःशुल्क ओम मेडिटेशन सिखाया जाता है । कार्यक्रम की शुरूआत ओम उच्चारण से किया गया उसके पश्चात संस्था के डायरेक्टर आदरणीय द्वारका भाईजी ने संस्था के कार्यों के बारे में सब को अवगत कराया और कहा कि कहीं न कहीं आज हमारी संस्था का जो मूल उद्देश्य है वो सार्थक सिद्ध हो रहा है। आज हर वर्ग के लोग आदि सनातन संस्कृति से जुड़ रहे हैं जैसे आज तृतीय लिंग के लोगों को भी ओम करनें के लिए प्रेरित किया गया ।
संस्था के ही भ्राता तुमेश्वर साहू जी ने बताया कि ओम महामन्त्र उच्चारण आदि काल से चली आ रही है जब ऋषि मुनि तपस्या करने जाते थे तो ओम का उच्चारण करते थे। साहूजी ने ये भी बताया कि तनाव से मुक्ति पाना है तो ओम का उच्चारण करना बहुत जरूरी है।
तृतीय लिंग से मुख्य रूप से रायगढ से मधु दीदी भी आई हुई थी जो रायगढ़ से महापौर भी रह चुकी है उन्होंने ओम मंडली संस्था को धन्यवाद किया और कहा कि उनके समाज के लोग हर वर्ग में आगे बढ़ते रहें और सेवाएं देते रहें कार्यक्रम में किन्नर समुदाय से ही विभिन्न क्षेत्रों मे ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध समाजसेवी विद्या राजपूत दीदी,नगीना मौसी घराने से कशिश दीदी व सदस्य ,भिलाई से कंचन दीदी व सदस्य,हंसिका दीदी,प्रसिद्ध एस्ट्रोलाजर भैरवी जी,शिक्षा जगत से युवराज जी, व सामाजिक कार्यकर्ता में जिंदगी फांउडेशन से यशा वेगण व प्रसिद्ध समाज सेवी प्रिया सिंह के साथ मीडिया के समस्त पत्रकार एवं फोटो जर्नलिस्ट उपस्थित रहे

संस्था के द्वारा सभी अतिथियों को नवरात्रि के प्रथम दिवस के पावन पर्व पर भगवान शिव की छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया ओम मंडली की ओर से डॉ. श्रीमंत भाईजी, डॉ. नीलम दीदी, नारायण दादा,रोहित सिंह तिरंगा,सोनी दीदी,प्रियंका दीदी,पार्वती दीदी व मीडिया के साथी समिल्लित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button