बालोद पुलिस की सख्त कार्रवाई: 2 दिनों में 15 जुआरी गिरफ्तार, 7,330 रुपये की राशि जब्त

जाहिद खान…….बालोद। पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में, बालोद पुलिस ने जुआरियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो दिनों में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
19-20 अक्टूबर की रात थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम निपानी, जगन्नाथपुर, और जवाहरपारा में जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर 15 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। मौके पर 7,330 रुपये की नगद राशि और ताश के 52 पत्ते जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ सार्वजनिक जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध क्रमांक 516, 520, 521/2024 में मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में
अश्वनी कुमार सोनी, खोमन लाल साहू, बसंत कुमार साहू, संतोष कुमार सिन्हा, गिरधर यादव, छगन लाल कश्यप उर्फ बबलू, चोवाराम पटेल, गोपी बघेल, राजेश साहू, नारद नेताम, सागर नेताम, विनोद नेताम, शिवप्रसाद नेताम, श्याम नेताम, और दुर्जन नेताम शामिल हैं।
इस सफलता में थाना बालोद के निरीक्षक रविशंकर पांडेय और उनकी टीम के प्रधान आरक्षक दुर्योधन यादव, मनोज निर्मलकर, मोहन कोकिला, बनवाली साहू, नागेश्वर साहू, धनेश्वर साहू, टिकेश्वर डहरिया और महिला आरक्षक लता सोनवानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
*‘बाबा सिद्दीकी के दाऊद से थे संबंध’, शार्प शूटर के बयान के बाद मथुरा में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड*
‘बाबा सिद्दीकी के दाऊद से थे संबंध’, शार्प शूटर के बयान के बाद मथुरा में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
बालोद पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में जुआरियों में खलबली मच गई है और पुलिस द्वारा लगातार ऐसे तत्वों पर नकेल कसने की चेतावनी दी गई है।