बालोद जिला मुख्यालय में इन दिनों तेज रफ्तार वाहनों का कहर देखने को मिल रहा

जाहिद खान…….बालोद। बालोद जिला मुख्यालय में इन दिनों तेज रफ्तार वाहनों का कहर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी और मोटर साइकिल को लगभग 30 फीट तक घसीटते ले गया।घटना के बाद वाहन फरार हो गया। घायल युवक को लोगों ने सड़क से उठाया और संजीवनी 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसे गंभीर चोट आई है। घटना शुक्रवार दोपहर 3 बजे की है। नयापारा निवासी ओमप्रकाश (23) अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था। जयस्तंभ मार्ग से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी और घसीट दिया। जहां घटना हुई, वह भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है। यहीं बैंक व स्कूल है। इस मार्ग को व्यवस्थित करने की जरूरत है।जिला मुख्यालय के जय स्तंभ चौक से मधु चौक तक लोग अपने वाहनों को सड़क पर पार्क कर रहे हैं। नगर के स्टेट बैंक के पास ही सबसे ज्यादा परेशानी है। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो पहले मौके का निरीक्षण किया, उसके बाद दुर्घटना करने वाले वाहन व उसके चालक की तलाश में जुट गई है।जिला मुख्यालय के जय स्तंभ चौक से मधु चौक तक लोग अपने वाहनों को सड़क पर पार्क कर रहे हैं। नगर के स्टेट बैंक के पास ही सबसे ज्यादा परेशानी है। यहां न बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए पार्किंग की सुविधाएं दी है और न ही पुलिस इस जगह को व्यवस्थित करने पर ध्यान दे रही है।
*तिल्दा ब्रेकिंग न्यूज़ : तिल्दा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत किरना में अज्ञात वाहन के द्वारा दर्जनों मवेशियों को रौंदा गया ग्राम के आक्रोशित आम जनों ने किया चक्का जाम*
घटना के बाद पुलिस भी आसपास के घरों, बैंक, दुकानों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद ले रही है। वाहन की तलाश भी पुलिस कर रही है।यातायात प्रभारी बालोद राजेश ठाकुर ने कहा कि जिला मुख्यालय में लगातार मुनादी कर सड़कों पर वाहनों नहीं रखने की अपील की जा रही है। लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
*धर्मनिरपेक्षता पर संकट : भारतीय मुसलमानों के लिए चुनाव के बाद की वास्तविकताएँ (आलेख : नदीम खान)*
धर्मनिरपेक्षता पर संकट : भारतीय मुसलमानों के लिए चुनाव के बाद की वास्तविकताएँ (आलेख : नदीम खान)