छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

रायपुर में खनिज विभाग का बड़ा एक्शन: अवैध रेत परिवहन में 24 वाहन जब्त, 7 लाख जुर्माने की तैयारी

ज़ोहेब खान…….रायपुर। राजधानी रायपुर में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग की टीम ने 24 वाहनों को जब्त किया है। यह कार्रवाई कलेक्टर रायपुर के निर्देश पर उप संचालक (खनिज प्रशासन) किशोर कुमार गोलघाटे के मार्गदर्शन में 3, 4 और 5 दिसंबर की रात की गई।

भालुझूलन में कोटवार सेवा भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए अहम बैठक संपन्न

 

18 रेत, 4 गिट्टी और 2 मुरूम वाहन जब्त

जांच अभियान के दौरान अभनपुर, माना, खरोरा, विधानसभा, ऊपरवारा और नयापारा क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 18 रेत, 4 गिट्टी और 2 मुरूम परिवहन कर रहे वाहनों को पकड़ा गया। सभी वाहन नजदीकी थानों में सुपुर्द कर दिए गए हैं।

एक वर्ष से फरार धोखाधड़ी के 02 प्रकरण में आरोपी तेजनाथ देवागंन को बालोद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

लगभग 7 लाख का अर्थदंड वसूला जाएगा

खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रकरणों में कुल मिलाकर लगभग 7 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। विभाग ने अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ नियमित और सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

रायपुर साइबर थाना की बड़ी कार्रवाई: 94 लाख की ठगी करने वाला आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

 

टीम ने दिखाई सतर्कता

इस कार्रवाई में 18 वाहनों की जब्ती रघुनाथ भारद्वाज के नेतृत्व में की गई, जबकि शेष 6 वाहनों पर अन्य खनिज विभागीय टीम ने कार्रवाई की। यह कदम अवैध खनिज गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

आदिवासी बालिकाओं के साथ अन्याय पर AAP का प्रहार: छत्तीसगढ़ सरकार की उदासीनता पर गोपाल साहू का बड़ा हमला

 

खनिज विभाग की सख्ती से बढ़ी दबिश

खनिज विभाग की इस सख्त कार्रवाई से अवैध खनिज परिवहन में शामिल लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। रायपुर जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button