देश

इटावा के पास स्पेशल एक्सप्रेस के तीन डिब्बे में आग लगने से क्षतिग्रस्त

दिल्ली । दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बुधवार शाम उत्तर प्रदेश के इटावा के पास आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त नवीन कुमार ने बताया कि आग लगने की घटना में आठ लोग घायल हुए हैं जिन्हें इटावा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में छह बिहार के हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘चोटों की प्रकृति और घायल यात्रियों के बारे में अन्य विवरणों का पता लगाया जा रहा है।’’ इटावा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय कुमार ने पहले कहा था कि घटना में चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। शाम करीब साढ़े पांच बजे लगी आग का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है। डिब्बों से काले धुएं का गुबार निकलता देखा गया।

मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जहां एक कोच आग में जलकर खाक हो गया, वहीं बगल के दो कोच आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए और चौथा कोच धुएं से भर गया। सभी चार कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया है।’’ एसपी संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा, ‘‘एम्बुलेंस और डॉक्टरों की एक टीम मौके पर मौजूद है।’’ उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि इटावा के पास सराय भूपत जंक्शन पर गार्ड ने नयी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-1 से धुआं निकलते देखा।

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। सभी सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।’’ उपाध्याय ने कहा, ‘‘रेलवे अधिकारियों की सतर्कता से आज एक बड़ी त्रासद घटना टल गयी।’’ उन्होंने बताया कि रेलवे प्रभावित यात्रियों को ट्रेन के बाकी डिब्बों में बैठाने की व्यवस्था कर रहा है। ट्रेन के कानपुर पहुंचने पर यात्रियों की आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए इसमें अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे। रेलवे के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन रात आठ बजकर 18 मिनट पर इटावा से कानपुर के लिए रवाना हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button