छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी कबीर मंदिर में हुई

जाहिद खान….बालोद

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी कबीर मंदिर में हुई। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के दानीराम वर्मा थे। अध्यक्षता प्रांतीय संयोजक मंडल कोर कमेटी सदस्य नान्हीदास दीवान ने की। विशेष अतिथि भूषण साहू, वीरेंद्र कुमार देवांगन, शिवकुमार राठौर, अशोक देवांगन थे।जिला संयोजक वीरेंद्र देशलहरा ने स्वागत भाषण और प्रतिवेदन पढ़ा। नान्हीदास दीवान ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन के प्राण होते हैं। कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही संगठन मजबूती के साथ खड़ा होता है। संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिले के शिक्षकों के साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। राष्ट्र, शिक्षा, छात्र और शिक्षक हित के लिए काम रहे हैं। उन्होंने शिक्षक संघ के इतिहास, कार्य पद्धति, संगठन रचना, संघर्ष गाथा आदि के बारे में जानकारी दी। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ मान्यता प्राप्त संगठन है। साथ ही यह राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से जुड़ा महत्वपूर्ण घटक है। इस अवसर पर बालोद जिला संयोजक मंडल की घोषणा की गई।सर्वसम्मति से वीरेंद्र देशलहरे को जिला संयोजक का दायित्व सौंपा गया। साथ ही 10 लोगों की टीम बनाई गई। जिसमें गजेंद्रपुरी गोस्वामी, जयकांत पटेल, लोमन राणा, विकास शर्मा, अजय शर्मा, भेदकुमार कोसले, हीरालाल गोयल, डीपी कोरे, तुलसी डोंगरे, मनोरमा कुंभज को दायित्व दिया गया। बैठक में जगदीश देशमुख, गोरेलाल शर्मा, लीलाधर साहू, बी बेलसर, जितेंद्र आर्य, पल देशमुख, शंकरसिंह राठौड़ उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button