
मुंबई। देश के सबसे अमीरतरीन उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. अंबानी को उनके ऑफिसियल ईमेल आईडी पर भेजी गई धमकी में 20 करोड़ रुपए की मांग की गई है. नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी है.
मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज ने मुंबई की गामदेवी पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. 27 अक्टूबर को भेजे गए इस दो लाइन के इस ई-मेल में लिखा है कि अगर आप हमें 20 करोड़ रुपये नहीं देंगे तो हम लोग आपको मार देंगे. हमारे पास भारत में बेस्ट शूटर हैं. सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 387 (मौत का भय दिखा कर जबरन वसूली) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.