
ज़ोहेब खान…….रायपुर। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संगठन महासचिव, राज्यसभा सांसद एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवनियुक्त प्रभारी डॉ. संदीप पाठक 11 अप्रैल को अपने छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में उत्साह का माहौल है। यह डॉ. पाठक का छत्तीसगढ़ प्रभारी के रूप में पहला दौरा होगा।
गौरतलब है कि हाल ही में AAP की केंद्रीय कमेटी द्वारा संजीव झा की जगह डॉ. संदीप पाठक को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। डॉ. पाठक के दौरे को लेकर प्रदेश संगठन की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं।
भिलाई में देवी स्वरूपा कन्या से दुष्कर्म की घटना पर डॉ. संदीप पाठक ने जताई कड़ी निंदा
प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि डॉ. पाठक छत्तीसगढ़ माटी पुत्र हैं और आम आदमी पार्टी को पंजाब में बड़ी जीत दिलाने में उनकी रणनीतिक भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि एक कुशल और दूरदर्शी राजनीतिक नेतृत्व के रूप में डॉ. पाठक के मार्गदर्शन में पार्टी छत्तीसगढ़ में तीसरे विकल्प के रूप में उभरेगी।
एनएसयूआई कांकेर ने ध्वजारोहण और सेवा कार्यों के साथ मनाया 55वां स्थापना दिवस
डॉ. संदीप पाठक अपने इस दौरे के दौरान प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आगामी राजनीतिक रणनीति, संगठन विस्तार और मजबूती को लेकर विशेष चर्चा करेंगे। इसके अतिरिक्त, 12 अप्रैल को रायपुर प्रेस क्लब में उनकी विशेष प्रेसवार्ता आयोजित की गई है, जिसमें वे छत्तीसगढ़ में पार्टी की भावी योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे।