
थाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा “हत्या के प्रयास” करने वाला आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपी प्रवीण उर्फ सूरज के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को किया गया जप्त
दो सगे भाइयों द्वारा आहत पर प्राणघातक हमला
पिकनिक पार्टी के दौरान हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
अप.क्र.51/24 धारा:- 294,307,34 भा.द.वि.
आरोपीगण का नाम पता
01. प्रवीण उर्फ सूरज चतुर्वेदी पिता गणेश चतुर्वेदी उम्र-24 साल साकिन वार्ड क्र.02 सासाहोली थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर
02.खिलेश्वर उर्फ चारू चतुर्वेदी पिता गणेश चतुर्वेदी उम्र-20 साल साकिन वार्ड क्र.02 सासाहोली थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में शरीर संबंधी जघन्य अपराध में अंकुश लगाने गिरफ्तार किया गया है।
विवरण
इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 27/01/2024 को यह अपने साथ काम करने वाले हमाल लोगों के साथ बड़े तालाब पार में पिकनिक मनाने गया था। इसके पड़ोस में रहने वाला हमाल साथी सूरज चतुर्वेदी एवं उसका छोटा भाई खिलेश्वर चतुर्वेदी खाना खाने के दौरान दोपहर करीब 03:30 बजे इसे सब्जी कम दिये हो कहकर मां वहन की गंदी गंदी अश्लील गाली गलौज कर रहा था तब प्रार्थी उसे बोला अभी और लोग खाना खाने के लिये बचे है सभी को सब्जी मिलना चाहिये इसी बात को लेकर *सूरज चतुर्वेदी एवं खिलेश्वर चतुर्वेदी* प्रार्थी की हत्या करने की नियत से मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। मारपीट करने के दौरान सूरज चतुर्वेदी अपने जेब में रखे किसी नुकीली धारदार वस्तु को निकालकर प्रार्थी के उपर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे प्रार्थी के गुप्तांग में गंभीर चोट लगा है। उन लोगो के द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करने से प्रार्थी के चेहरे में दाहिने तरफ एवं शरीर में चोट लगा है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। आरोपीगण का पतातलाश कर मिलने पर हिरासत में लेकर गवाहों के समक्ष पूछताछ कर मेमो० कथन लेखबद्ध किया गया जो जुर्म करना स्वीकार करते हुये आरोपी प्रवीण उर्फ सूरज चतुर्वेदी से घटना में प्रयुक्त एक नग सब्जी काटने का चाकू को जप्त किया गया। अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपीगण को विधिवत् समय सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।