नाली पर अतिक्रमण दुकानदारों व आसपास के लोगों को भुगतना पड़ा खामियाजा

बालोद। नगर पालिका प्रशासन के स्वामित्व वाले कॉम्प्लेक्स में संचालित दुकान के संचालकों द्वारा पालिका द्वारा बनाए नाली पर भी अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसके कारण कई वर्षों से इस नाली की सफाई नही हुई थी। जिसका खामियाजा खुद उन्हीं दुकानदारों व आसपास के लोगों को भुगतना पड़ता था।
कलेक्टर में शिकायत के बाद नगर पालिका प्रशासन जागा व अतिक्रमण तोड़ने पहुंचा। मंगलवार को एक होटल संचालक ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जनदर्शन में इन बातों को लेकर शिकायत की और कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद अगले ही दिन बुधवार को सुबह 9:30 बजे नगर पालिका प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ नया बस स्टैंड पहुंच गई, जहां काम्प्लेक्स में संचालित दुकानों के ठीक पीछे बने नाली की सफाई करने दुकानदारों से बात की और नाली पर हुए अतिक्रमण को तोड़ा गया। इसके बाद नाली की समुचित सफाई कार्य प्रारंभ हो सका।
नगर पालिका प्रशासन ने इस काम्प्लेक्स में संचालित सभी 18 दुकानदारों को नोटिस देकर दो टूक कहा था कि नाली पर जितने भी अतिक्रमण है, उसे हटा दें वरना पालिका खुद उस अतिक्रमण को हटाएगी। नाली पर कई दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण यह पूरी तरह से जाम हो चुका था। इसके चलते इसमें गंदा पानी व कचरा जमकर बदबू फैला रहा था। इस काम्प्लेक्स में होटल व ढाबा भी संचालित है, जहां का पूरा कचरा नाली में ही डाल दिया जाता है।
एक शिकायत के बाद पालिका की टीम अलर्ट होकर तत्काल कार्यवाही करने पहुंच गार, जहां अतिक्रमण को तोड़कर नली की सफाई की। इसी तरह की स्थिति शहर में और भी कई जगह है, जहां पालिका द्वारा बनाई नालियों के ऊपर अतिक्रमण किया गया है, जिसके कारण नाली बंद हो गया है और नाली में मंदती नजर आ रही है।