बालोद में दुर्गावाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश की लगभग 200 छात्राएं शारीरिक व मानसिक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण लेंगी।

जाहिद खान……बालोद। दुर्गावाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 200 से अधिक छात्राएं शहर में 15 से 21 मई तक आयोजित वर्ग में एक सप्ताह तक तपती दोपहरी में संस्कार शाला में शारीरिक व मानसिक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण लेंगी।
प्रदेश की लगभग 200 छात्राएं अलग-अलग जिलों से 14 मई को शहर पहुंचेगी। जिले से भी 60 छात्राएं शामिल होंगी व विश्व हिंदू परिषद के द्वारा आयोजित दुर्गावाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में प्रांत की 10 प्रशिक्षित बहनों की टीम इनको शारीरिक व मानसिक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण देंगी। वही इन छात्राओं के रुकने, भोजन, जलपान के लिए 7 दिवसीय आवासीय वर्ग लगाया जा रहा है। जिसकी तैयारी विहिप के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता के नेतृत्व में संगठन के सभी सदस्य व पदाधिकारी बकारी कर रहे है।महिलाओं के द्वारा संचालित होगा वर्गः विहिप जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने बताया कि प्रान्त स्तरीय वर्ग का आयोजन बालोद जिले को मिलना हम सभी के लिए गौरव का विषय है। जहां छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से आने वाली बहनों का प्रशिक्षण हमारे आयोजन में होगा। यह आयोजन पूर्ण रूप से बहनों के द्वारा संचालित होगा, संगठन के सदस्य सिर्फ व्यवस्था हेतु कार्य देखेंगे। वहीं वर्ग हेतु शाला परिसर में व्यवस्था बनाया जा रहा है।शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने बिलासपुर, रायपुर, पेंड्रा, दुर्ग, उत्तर बस्तर, मध्य बस्तर, धमतरी, राजनांदगांव, अंबागढ़ चौकी, व महासमुंद, कवर्धा, राजिम, बालोद सहित अन्य जिलों से छात्राएं वर्ग में शामिल होने बालोद शहर पहुंचेंगी। विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में बालोद जिला में यह 5 पहली बार आयोजित हो रहा है। जहां संस्कार शाला मैदान में 200 छात्राएं रुककर कराटे, – तलवारबाजी, दंडचालन, योग सहित अन्य राष्ट्रवादी विचारों की शिक्षा प्राप्त करेंगी।