भानुप्रतापपुर में अंबेडकर जयंती पर निकाली गई भव्य रैली, मुस्लिम युवाओं ने किया स्वागत और सेवा

आदम भाई…….कांकेर। भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर नगर में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। रैली के दौरान जहां अम्बेडकर जी के विचारों और योगदान को याद किया गया, वहीं सामाजिक सौहार्द का एक अनुपम उदाहरण भी देखने को मिला।
रैली में शामिल प्रतिभागियों का मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान शरबत और कोल्डड्रिंक की सेवा कर रैली में शामिल लोगों को राहत पहुंचाई गई। यह सेवा मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा पूर्ण श्रद्धा और समर्पण भाव से की गई।
इस अवसर पर मुस्लिम समाज के उपाध्यक्ष इरशाद हनी खान, रूहाब मेमन, शेख रिज़वान, आतिफ खान सहित रज़ा यंग कमेटी के युवा सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे। युवाओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के विचार केवल एक समाज के नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
रैली शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुई, जिसमें नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश दिया।