
ज़ोहेब खान……रायपुर। छत्तीसगढ़ मैथिल ब्राह्मण सभा, रायपुर के आगामी चुनाव को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि कुमार झा (अधिवक्ता) द्वारा जारी अंतिम सूची के अनुसार अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष तीनों पदों पर सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा।
राजधानी में तेल माफिया का भंडाफोड़, कबाड़ी के गोदाम में टैंकर से पेट्रोल-डीजल चोरी पकड़ी गई
रविवार, 18 मई को टुरी हटरी स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर परिसर में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रत्यक्ष मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। इसके उपरांत मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
मप्र ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, छग में कर्मचारी व पेंशनर अब भी इंतज़ार में: विजय झा
पं विजय कुमार झा ने जानकारी दी कि 14 मई को डाक मतपत्र के माध्यम से भी मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह व्यवस्था सुबह 9 से 10 बजे तक और शाम 7 से 8 बजे तक रहेगी, जिससे वे मतदाता जो 18 मई को वैवाहिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे, समय से अपने मत का प्रयोग कर सकें।
अध्यक्ष पद के लिए पं विजय कुमार झा और सुश्री शोभिता पाठक आमने-सामने हैं। सचिव पद पर भावेश पंकज झा और अजय ठाकुर के बीच मुकाबला है, वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुप्रभ झा और प्रदीप कुमार मिश्र मैदान में हैं।
सभा के इस त्रिकोणीय चुनाव को लेकर सदस्यों में उत्साह चरम पर है और सभी की नजरें मतदान के दिन और परिणामों पर टिकी हुई हैं।