ज्योतिष-धर्म
जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर विशाल रक्तदान शिविर का आमंत्रण
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 6 सितंबर को आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम

जाहिद खान……..बालोद। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन जिला बालोद द्वारा आगामी 6 सितंबर 2025 को “विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज फाउंडेशन के दुर्ग संभाग अध्यक्ष हाजी जाहिद अहमद खान साहब, संरक्षक हाजी सलीम तिगाला, इस्माईल खान, हाकिम ताज एवं सोशल मीडिया प्रभारी हसनात सिद्दीकी ने बालोद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से सौजन्य मुलाकात की।
इस अवसर पर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बालोद जिला कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं जिला खंड अधिकारी जे. एल. उईके, बालोद थाना प्रभारी, सांजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिंहा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी, बालोद के सभी पार्षदगण, विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों, समाज प्रमुखों एवं शहर के वरिष्ठ नागरिकों को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
“क्राइम ब्रांच का फर्जी सिपाही गिरफ्तार – कारोबारी से 5 लाख की वसूली की कोशिश नाकाम”
फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य मानवता की सेवा करते हुए जरूरतमंद मरीजों की जान बचाना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम नागरिकों, समाजसेवियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहने की संभावना है।