खेल
“अहमद अली चिश्ती ने 33वीं अखिल भारतीय जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में जीता रजत पदक, छत्तीसगढ़ को दिलाया ऐतिहासिक सम्मान”

ज़ोहेब खान……….रायपुर। केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित 33वीं अखिल भारतीय जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के निशानेबाज अहमद अली चिश्ती ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य का मान बढ़ाया। 3 से 9 नवंबर 2024 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में अहमद ने 50 मीटर ओपन साइट प्रोन श्रेणी में भाग लेकर छत्तीसगढ़ के लिए रजत पदक जीता। यह छत्तीसगढ़ के इतिहास में इस श्रेणी का पहला पदक है, जिससे राज्य के निशानेबाजी के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखा गया है।
प्रतियोगिता भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) और केरल राज्य राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में हुई, जिसमें देश भर के शीर्ष निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। अहमद अली चिश्ती, जो कि बलौदा बाजार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के कर्मचारी हैं, ने 5 नवंबर को खेले गए इस मैच में अपने लक्ष्य को साधते हुए शानदार प्रदर्शन किया और छत्तीसगढ़ के लिए पहली बार इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में पदक जीतकर इतिहास रचा।
https://youtu.be/XDYMlSouR74?si=xJXSZxdEmPxNwUUg
फ़ोन पर हुए साक्षात्कार में अहमद ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, दोस्तों और जिला प्रबंधक श्री नितिन दिवान के सहयोग को दिया। उन्होंने बताया कि उनके प्रोत्साहन और समर्थन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचने के लिए प्रेरित किया। अहमद की इस उपलब्धि से पूरे छत्तीसगढ़ में गर्व की लहर है और यह उम्मीद की जा रही है कि उनकी सफलता अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेगी।
https://crimechhattisgarh.com/crime/76311/
छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अहमद को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1, रायपुर में 75वां स्काउट गाइड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया