
ज़ोहेब खान…….रायपुर। थाना आरंग पुलिस ने नकली पुलिस बनकर हाईवे पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में पुलिस ने स्कार्पियो वाहन, वर्दी और वसूली की गई राशि को जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
घटना का विवरण:
प्रार्थी रमेश साहू ने 31 दिसंबर 2024 को थाना आरंग में शिकायत दर्ज कराई कि 29 दिसंबर की रात वह अपने साथी रविशंकर रजक के साथ रेत परिवहन कर रहा था। रात करीब 2 बजे चरण ढाबा, समोदा के पास एक स्कार्पियो (क्रमांक CG 04 N 7043), जिसमें सायरन और बत्ती लगी थी, ने उनकी गाड़ी को रोका।
स्कार्पियो में तीन लोग मौजूद थे, जिन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया। उन्होंने वाहन के कागजात और रॉयल्टी मांगी। कागजात न दिखाने पर गाड़ी जब्त करने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने ट्रक चालकों से एक-एक हजार रुपये वसूले।
स्कूल वाहन पलटने से बड़ा हादसा: 12 वर्षीय छात्र की मौत, 4 घायल
पुलिस कार्रवाई:
शिकायत पर थाना आरंग में अपराध क्रमांक 854/2024, धारा 308(2), 205, और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच में आरोपियों की पहचान प्रवीण चन्द्राकर, भागवत वैष्णव, और निखिल कुमार बाघमारे के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया। उनके कब्जे से पुलिस वर्दी, स्कार्पियो वाहन (सायरन और बत्ती सहित), और वसूली की गई राशि बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी:
1. प्रवीण चन्द्राकर (24 वर्ष): जामगांव आर, जिला दुर्ग।
2. भागवत वैष्णव (35 वर्ष): छिलपावन झलप, जिला महासमुंद।
3. निखिल कुमार बाघमारे (23 वर्ष): दुरीडीह, जिला महासमुंद।
CHHATTISGARH : 13 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों का तबादला, देखें नई जिम्मेदारियां
आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया:
गिरफ्तार आरोपियों को 1 जनवरी 2025 को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।