छत्तीसगढ़ की तलवारबाजों का राष्ट्रीय स्तर पर परचम, दो कांस्य पदक जीते

ज़ोहेब खान…….रायपुर। 35वीं सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता 31 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक कन्नूर, केरल में आयोजित हुई।
फॉइल महिला टीम ने जीता कांस्य
छत्तीसगढ़ की फॉइल महिला टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
टीम में शामिल खिलाड़ी:
1. दीपपांशी नेताम (भिलाई)
2. दिव्यांशु नेताम (भिलाई)
3. माया साहू (दुर्ग)
4. भारती साहू (दुर्ग)
मानवता का अनूठा संगम: Human Inspire NGO का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सफल
परिणाम:
पहला मुकाबला: छत्तीसगढ़ बनाम दिल्ली – 15/4
क्वार्टर फाइनल: छत्तीसगढ़ बनाम चंडीगढ़ – 45/37
सेमीफाइनल: छत्तीसगढ़ बनाम हरियाणा – 29/45 (मुकाबला हारा)
क्यूआर कोड से ठगी का जाल: सावधानी बरतें, अपनी मेहनत की कमाई बचाएं!
सेबर महिला टीम का शानदार प्रदर्शन
सेबर महिला टीम ने भी अपने खेल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
टीम में शामिल खिलाड़ी:
1. वेदिका कौशिक (भिलाई)
2. वेदिका ख़ुशी रवाना (दुर्ग)
3. मोना पटेल (दुर्ग)
4. मर्लिन मेरी शिबू (रायपुर)
परिणाम:
पहला मुकाबला: छत्तीसगढ़ बनाम तेलंगाना – 15/5
क्वार्टर फाइनल: छत्तीसगढ़ बनाम केरल – 45/42
सेमीफाइनल: छत्तीसगढ़ बनाम पंजाब – 40/45 (मुकाबला हारा)
स्कूल वाहन पलटने से बड़ा हादसा: 12 वर्षीय छात्र की मौत, 4 घायल
नेशनल गेम्स में खिलाड़ियों का चयन
छत्तीसगढ़ के कई खिलाड़ियों ने नेशनल गेम्स में क्वालीफाई कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया।
फॉइल इवेंट: दीपपांशी नेताम, दिव्यांशु नेताम
एपी महिला टीम: रीबा बीनी, मोनिका साहू, रशमान कौर, रूपाली साहू
सेबर महिला टीम: वेदिका कौशिक, वेदिका ख़ुशी रवाना, मोना पटेल, मर्लिन मेरी शिबू
प्रशिक्षकों और अधिकारियों की बधाई
छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के प्रशिक्षक वि. जॉनसन सोलोमन, प्रवीण कुमार और मोहनीश वर्मा की कड़ी मेहनत से यह सफलता संभव हुई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस प्रकाश (आईएएस), महासचिव श्री बशीर अहमद खान और अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
छत्तीसगढ़ की बेटियां खेलों में लगातार नया इतिहास रच रही हैं और इस सफलता ने पूरे प्रदेश को गर्व करने का मौका दिया है।