छत्तीसगढ़

बस्तर जिलों के कई ब्लॉकों में कब्रिस्तान की समस्या से जूझ रहे विशेष वर्ग के लिए छत्तीसगढ़ युवा मंच द्वारा जिला प्रशासन से मांग जारी

*बस्तर जिले के कई ब्लाकों मे लगातार विशेष वर्ग के लोगो का मृत्यु पर लाश दफ़न कफ़न विधि की समस्या बेहद विकराल रूप ले रही हैं जिसके चलते भारतीय संविधान के अधिकारो का नहीं हो पा रहा हैं परीपालन जिला प्रशासन जल्द निकाले हल ताकि बस्तर बना रहें शान्ति का टापू – नरेन्द्र भवानी/ छत्तीसगढ़ युवा मंच*

*बस्तर जिले के लगभग प्रत्यक गांव मे लगातार विशेष वर्ग के लोगो का मृत्यु के बाद दफन प्रक्रिया पर गांव के नियम, ग्राम सभा के अटकले जैसे कई बाधाए दिखा कर आसानी से लोगो का मौलिक अधिकारो को कुचलने का कार्य हो रहा कोई भी इस माहौल पर निर्णय लेने जैसा निर्णयक नहीं हैं जिला प्रशासन शहर मे दें कब्रिस्तान हेतु भूमि होगा समस्या का हल – नरेन्द्र भवानी/छत्तीसगढ़ युवा मंच*

*मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर कहा हैं की बस्तर जिले के लगभग सभी ब्लाकों मे लगातार विशेष वर्ग के लोगो का मृत्यु के बाद लाश कफन दफ़न प्रक्रिया पर कई सारे गैर कानूनी तरीको से नियमो का हवाला देकर दफन प्रक्रिया पर बाधा उत्पन्न कर उक्त गांव के शान्ति व्यवस्था खराब करने का प्रयास लगातार किया जा रहा हैं जो बेहद ही चिंता का विषय हैं इसे हलके मे लेना उचित नहीं*

*वही भवानी ने कहा की पुरे इलाको मे केवल लाश दफन की समस्या बनी हुई हैं जिसके चलते कही ना कही कानून व्यवस्था बिगड़ रही हैं और तो और समस्या को हल करने जैसा प्रयास पर पोलिस प्रशासन की भी पसीना छुट रही हैं खर्चे बढ़ रहें हैं और संबंधित थाने दारो का भी कही ना कही दोनों पक्ष तरफ से दोषी जैसे साबीत होने का आरोप भी सुनना पड़ जाता हैं यह समस्या का हल केवल और केवल यही होगा की जिला प्रशासन तत्काल मे जगदलपुर शहर के आस पास वह इलाका मे जहां कोई विरोध जैसा माहौल उत्पन्न ना हो एक मसीह कब्रिस्तान हेतु जमीन आवंटित एलार्ट कर दें जिस पर जिले के प्रत्यक ब्लाक के वह ग्रामीण जो ऐसी समस्या से जूझते हैं वह सीधे अपने दुःखित परिवार के साथ सम्मान के साथ दफ़न कफ़न की प्रक्रिया पूरा कर पाएंगे और यह समस्या का समाधान भी हो जाएगा*

*आगे भवानी ने कहा हैं की लगभग घटनाओ मे मेरी उपस्थिति रहती हैं ताकि संभव तः सब यह मामला अच्छे से निपट सके किन्तु मेरा निवेदन जिला प्राशसन से यही हैं की तत्काल कब्रिस्तान हेतु शहर के आस पास जमीन एलार्ट कर दिया जाए तो समस्या जरूर सम्पूर्ण रूप से ख़त्म होगी ही साथ ही साथ बस्तर अमन चैन शान्ति भी बनी रहेगी यह मांग को लेकर जल्द ही छत्तीसगढ़ युवा मंच जिला प्राशासन से करेगी सार्थक चर्चा*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button