राजनीतिव्यापार

बालोद बाजार में स्थित वृंदावन संकुल संगठन रिसोर्स सेंटर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत पापड़ एवं अगरबत्ती निर्माण इकाई का शुभारंभ किया गया

बालोद बाजार में स्थित वृंदावन संकुल संगठन रिसोर्स सेंटर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत पापड़ एवं अगरबत्ती निर्माण इकाई का शुभारंभ किया गया

जाहिद खान…..बालोद।जिला मुख्यालय बालोद के ग्राम सिवनी के बालोद बाजार में स्थित वृंदावन संकुल संगठन रिसोर्स सेंटर में गुरुवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत पापड़ एवं अगरबत्ती निर्माण इकाई का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव एवं यज्ञदत्त शर्मा, पवन साहू सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आज लोकार्पित पापड़ एवं अगरबत्ती निर्माण इकाई का संचालन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले के बालोद विकासखण्ड केे वृंदावन संकुल कलस्टर संगठन जमरूवा के महिला स्वसहायता समूह के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथियांे के द्वारा पापड़ एवं अगरबत्ती निर्माण के प्रक्रिया का अवलोकन भी किया। कलेक्टर एवं अतिथियों ने निर्माण कार्य में लगे स्वसहायता समूह की महिलाओं से बातचीत कर निर्माण के प्रक्रिया के संबंध में जानकारी भी ली। कार्यक्रम मे कमलेश सोनी, नरेंद्र सोनवानी, सुरेश निर्मलकर, सौरभ लुनिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा उपसंचालक पंचायत श्री आकाश सोनी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button